
Rajasthan Farmer Registry: Eligibility, Benefits, Document, Apply Process, Step-by-Step Guide for Farmer Registry
Rajasthan Farmer Registry राजस्थान सरकार द्वारा हाल ही में एक महत्वपूर्ण पहल की शुरुवात की गई है इस प्राणली के तहत किसानों के डेटा को डिजिटल रूप से रजिस्टर किया जायेगा सरकार ने इस प्राणली को फार्मर रजिस्ट्री नाम दिया है। सरकार सभी किसानों की एक यूनिक डिजिटल आईडी बना रही है जिसके आधार पर सरकार की सभी योजनाओं का लाभ किसानों को जल्दी प्राप्त होगा।
इस लेख में हम राजस्थान फार्मर रजिस्ट्री के बारे में विस्तार से बताने वाले है इस पोस्ट में हम निम्नलिखित टॉपिक पर चर्चा करेंगे जैसे योजना क्या है पात्रता, दस्तावेज, फार्मर रजिस्ट्री कैसे करें, ऑफिशियल पोर्टल आदि समस्त को जानने के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े।
Table of Contents
What is Rajasthan Farmer Registry?
राजस्थान फार्मर रजिस्ट्री पीएम किसान सम्मन निधि योजना का लाभ ले रहे किसानों के डाटा को एकत्र करने के लिए शुरू की गई इस रजिस्ट्री के माध्यम से सभी किसानों के बैंक खातों आधार कार्ड और जमीन की जानकारी को डिजिटल रूप रजिस्टर्ड किया जाएगा जिससे किसानों को सरकारी सभी योजनाओं का लाभ जल्दी प्रदान किया जा सके। किसने की पहचान करने के लिए सरकार ने इसे एक 11 नंबर के यूनिक कार्ड आईडी में लॉन्च किया है इस कार्ड को बनवाने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करना है
Rajasthan Farmer Registry Objective
राजस्थान फार्मर रजिस्ट्री का मुख्य उद्देश्य किसानों के डेटा को डिजिटल रूप से रजिस्टर करना है जिससे पात्र किसानों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ दिया जा सके जैसा की आप जानते है बहुत से लोगों फर्जी तरीके से योजनाओं का लाभ लेते है इस परंपरा से भ्रष्टाचार में कमी आएगी।
Rajasthan Farmer Registry Criteria
- किसान राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- किसान के पास खेती वाली जमीन होनी चाहिए।
- किसान कृषि कार्यों में अनुभवी होना चाहिए।
- किसान के पास सभी दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए।
- किसान पहले इस योजना में पंजीकृत नहीं होना चाहिए।
Benefits from Rajasthan Farmer Registry
- पीएम किसान योजना का लाभ लगातार मिलता रहेगा।
- सरकार की सभी योजनाओं में किसानों को लाभ मिलेगा।
- योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता जल्दी प्राप्त होगी।
- फसल बीमा, किसान योजना , लोन योजना अन्य योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा।
Rajasthan Farmer Registry Required Documents
- किसान का आधार कार्ड
- किसान की बैंक खाता पासबुक
- किसान की जमीन की फर्द ( खेती वाली )
- किसान का मोबाइल नंबर ( आधार से लिंक )
- बैंक खाते से आधार लिंक होना अनिवार्य
Rajasthan Farmer Registry Camps Portal
फार्मर रजिस्ट्री प्राणली के तहत सभी किसानों की कृषि भूमि और बैंक खाता अन्य और भी जानकारी को डिजिटल रूप से रजिस्टर किया जा रहा है जिसके लिए राजस्थान सरकार ने गांव गांव 3-3 कैंप लगाने की घोषणा की है जहा पर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बिलकुल मुफ्त में की जाएगी किसानों को अपने योजना संबंधित दस्तावेजों को साथ में लेकर जाना अनिवार्य है।
फार्मर रजिस्ट्री इस समय कुछ राज्य में लागू की हुई है राजस्थान राज्य में इसकी प्रक्रिया कैंप लगाकर पुरी की जाएगी इसके लिए सरकार ने गांव-गांव कैंप लगाने की घोषणा की है आपके राज्य में किस स्थान पर कैंप लगाया जाएगा कैसे पता करे हमने नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है
- सबसे पहले इनकी आधिकारिक वेबसाइट rjfrc.rajasthan.gov.in जाना होगा।
- इसके होम पेज पर आपको “अपना शिविर खोजें” पर क्लिक करना होगा।

- इसके बाद अपना जिला चुने।
- जिला का चयन करने के बाद “शिविर खोजें” बटन पर क्लिक करें।

- आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस शो हो जाएगा जैसा की नीचे दर्शाया गया है।
- यहां पर अपने तहलीस के राइट साइड में “विवरण देखें” बटन पर क्लिक करें।

- आपके तहसील में जितने भी गांव आते है उन सभी के नाम शो हो जायेंगे।
- आपके गांव को देखे और अन्य डिटेल को जानकारी प्राप्त करे जैसे कैंप का स्थान, कैंप प्रारंभ की तिथि, कैंप समाप्त होने की तिथि , कैंप कितने दिन लगेगा आदि

इस प्रकार आप अपने गांव के कैंप की जानकारी प्राप्त कर सकते है और फार्मर रजिस्ट्री योजना का लाभ उठा सकते हैं
Rajasthan Farmer Registry Stetus Kaise Check Kare
- आवेदन की स्थिति देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करे।
- इसके बाद Check Enrollment Status ( नामांकन स्तिथि जांचें ) ऑप्शन पर क्लिक करें।

- इसके बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस खुलकर आ जायेगा।
- यह आपको किसान के आधार कार्ड के 12 अंको की संख्या को भरना है।
- उसके बाद check बटन पर क्लिक करना है

आपके फोन स्क्रीन पर किसान की आवेदन स्तिथि शो हो जायेगी इस प्रकार आप आवेदन स्तिथि को देख सकते है।
Rajasthan Farmer Registry CSC Login
- सबसे पहले इनकी ऑफिशियल पोर्टल पर विजिट करें
- होम पेज पर आपको ऊपर की साइड Login With CSC का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करें

- आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जाएगा।
- अपनी सीएससी आईडी और पासवर्ड को डालकर लॉगिन करे

- इस प्रकार आप आसानी से सीएससी आईडी के माध्यम से लॉगिन करके किसी भी किसान की फार्मर रजिस्ट्री कर सकते है।
- सीएससी से फार्मर रजिस्ट्री करने में आपको तीन विकल्प मिलते है।
- पहला: आप ओटीपी के माध्यम से फार्मर रजिस्ट्री सत्यापन कर सकते हैं।
- दूसरा: आप फिंगर के माध्यम से किसान का सत्यापन कर सकते है।
- तीसरा: आप फेस ( चेहरा दिखाकर ) के माध्यम से किसान का सत्यापन कर सकते हैं।
Rajasthan Farmer Registry official Website
फार्मर रजिस्ट्री करें | यहां क्लिक करें |
Login With CSC | यहां क्लिक करें |
स्टेटस चेक करें | यहां क्लिक करें |
ऑफिशियल पोर्टल | यहां क्लिक करें |
अन्य राज्यों की फार्मर रजिस्ट्री | यहां क्लिक करें |
Leave a Reply